Maharajganj

बड़ी खबर :महुअवा में रेलवे स्टेशन के चिन्हित भूमि का डीएम ने दिया अनुमोदन,बोले जनपद के आर्थिक विकास व पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी अनुनय झा ने शनिवार को महराजगंज में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। डीएम ने जनपद मुख्यालय के लिए महुअवा मे चिन्हित भूमि पर रेलवे स्टेशन बनाने का अनुमोदन दे दिया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य मार्ग से दूरी, प्रस्तावित रेलवे लाइन मार्ग आदि की जानकारी ली। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा रेलवे उक्त भूमि का चयन रेलवे के मानकों और जिलाधिकारी के पूर्व निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 0.00 से 12.00 किमी तक 20ए की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है, जिसमे अधिगृहीत की जाने वाली भूमि का चिन्हांकन और उनका गजट में प्रकाशन शामिल है। बताया कि 05 जनवरी को 0.00 से 05 किमी तक अधिग्रहण हेतु चिन्हित भूमि के मालिकों के नामों का प्रकाशन गाटा सहित कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने चिन्हित भूमि को अनुमोदन देते हुए आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और परियोजना के पूरा होने से जनपद में आर्थिक विकास और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मदन मोहन वर्मा, तहसीलदार सदर राजेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर के.के. यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल